REET 2025 Cut Off Marks: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई 27 फरवरी और 28 फरवरी को REET पात्रता परीक्षा 2025 की ऑफिशियल उत्तर कूजी जारी कर दी गई है । तथा अभी तक अभ्यर्थियों को फाइनल रिजल्ट का भी इंतजार है। लेकिन उत्तर पूंजी के सहायता से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं । वह आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं । जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं । तथा कई विद्यार्थियों के मन में यही सवाल है की रीट 2025 की कट ऑफ कितनी जाएगी।

हम आपको यह भी बता दें कि रीट 2022 की तरह REET 2025 में भी जनरल(gen.) ओबीसी (obc)एसटी(st) एससी(sc) केटेगरी की कट ऑफ बताई गई है ।तथा REET 2022 के अनुमान के आधार पर 2025 की कैटिगरी वाइज लेवल 1 और लेवल 2 के अकं नीचे उपलब्ध करवाए गए हैं।
REET Exam 2025 Cut-Off Marks
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई रीट 2025 की आंसर की अपनी वेबसाइट पर जारी की है। तथा विद्यार्थियों को फाइनल कट ऑफ और फाइनल रिजल्ट का इंतजार है। तो जो विद्यार्थी उत्तर कुजी से मिलान करके जो अंक प्राप्त हो रहे हैं । जिनके ज्यादा या बराबर आ रहे हैं तो वह अभ्यर्थी थर्ड ग्रेड के योग्य होंगे।
बोर्ड द्वारा उत्तर कुंजी और पेपर भी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है ।जो परीक्षा 27 और 28 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी । तथा आप साइट पर जाकर आप अपना मूल्यांकन कर सकते हैं । तथा बहुत ही जल्द REET पात्रता परीक्षा का रिजल्ट तथा फाइनल कट ऑफ मार्क जारी किया जाएगा। फिलहाल विद्यार्थी पिछले साल के अनुमान के अनुसार अपनी कट हो यहां पर देख सकते हैं।
REET 2025 Minimum Qualifying / Passing Marks
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान शिक्षक बनने के लिए प्रथम सीढ़ी का आयोजित किया गया । जिसमें जो विद्यार्थी उत्तर कुंजी के अनुसार सफल रहे है वह आगे की तैयारी जारी रखें । तथा परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता तथा कैटिगरी वाइज अलग-अलग अक निर्धारित किए गए हैं। जो हम इस आर्टिकल में कुछ इस प्रकार से बताएं।